एमपी पेंच

MP में उप चुनावों से पहले BSP नेता रामनिवास चौधरी अपने 24 समर्थकों संग BJP में शामिल

भोपाल: मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले 3 विधानसभा और खंडवा लोकसभा के उपचुनाव के पहले दलबल का खेल जारी है। अब सतना जिले में बसपा नेता अपने समर्थकों समेत भाजपा में शामिल हो गए हैं।

सोमवार को रैगांव विधानसभा के 2 दर्जन से ज्यादा स्थानीय नेता (समर्थक) व बसपा नेता रामनिवास चौधरी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

बसपा छोड़ आए नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है, जो रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा।

रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 19 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध

उधर रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे से रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा प्रारंभ की गई। इस मौके पर प्रेक्षक रंजीत कुमार, एआरओ अजयराज सिंह, हिमांशु भलावी उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये 24 उम्मीदवारों की तरफ से 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा की गई संवीक्षा में 5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं तथा शेष 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य होने से स्वीकृत किये गये हैं।

जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं। उनमें रानी देवी बागरी (भाजपा), शिवनारायण दाहिया (निर्दलीय), रामनिवास (निर्दलीय), सुरेन्द्र कुमार (निर्दलीय) और चौरसिया चौधरी (निर्दलीय) शामिल हैं।

इसी प्रकार 19 उम्मीदवारो नाम निर्देशन पत्र वैध और विधिमान्य पाये जाने पर स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें उपेन्द्र कुमार (शिवसेना), कल्पना वर्मा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), राकेश कुमार (निर्दलीय), राजेन्द्र कुमार (निर्दलीय), बच्चा (निर्दलीय), दद्दू प्रसाद अहिरवार (निर्दलीय), राजेन्द्र डोहर (निर्दलीय), पुष्पराज बागरी (निर्दलीय), बालगोविन्द चौधरी (निर्दलीय), रामगरीब (निर्दलीय), राजेश कुमार (निर्दलीय), धीरेन्द्र सिंह (समाजवादी), रामनरेश (निर्दलीय), पुष्पेन्द्र बागरी (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), राजा भइया (सैनिक समाज पार्टी), वंदना बागरी (निर्दलीय), प्रतिमा बागरी (भारतीय जनता पार्टी), कल्पना वर्मा (निर्दलीय), नंद किशोर (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ‘डेमोक्रेटिक’) के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button