अरे धत्त ब्रो
CAB विरोधियों को एंकर सुशांत का जवाब- ‘सवर्ण कहेंगे आरक्षण बुरा है तो उसे भी हटाओगे क्या’
नईदिल्ली : एंकर सुशांत सिंहा बोले यदि CAB से मुस्लिमों को बुरा लगता है तो आरक्षण भी सवर्णों को बुरा लगता है ! तो इसलिए हटा देना चाहिए क्या ?
ज्यादातर CAB विरोधी पत्रकार, बॉलीवुड सेलेब्स, लेखक, साहित्यकार नागरिकता कानून के पीछे तर्क दे रहे हैं कि इससे भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिमों को बुरा लगेगा ?
इसका सटीक जवाब इंडिया TV के एंकर व TV पत्रकार सुशांत सिन्हा नें दिया है।
सुशांत नें नागरिकता कानून के उस तर्क पर कहा कि “ये कुतर्क कि ‘मुसलमानों को बुरा नहीं लगेगा क्या!’ ये देश है छग्गन मियां की परचून की दुकान नहीं कि चिंटू को टॉफी मिली तो पिंटू को मिले वरना उसे बुरा लगेगा।”
आगे सुशांत नें कहा “कानून की जरूरत देखी जाती है, किसे बुरा लगेगा ये नहीं।”
आगे नागरिकता कानून पर यदि लोगों के भेदभाव के तर्क को सही मानें तो एक उदाहरण आरक्षण का है। इसपर सुशांत नें कहा कि “कल जनरल कटेगरी कहे कि हमें आरक्षण नहीं मिलता तो बुरा फील होता है, आरक्षण हटा दोगे ?
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]कुतर्क ये कि ‘मुसलमानों को बुरा नहीं लगेगा क्या’। ये देश है छग्गन मियां की परचून की दुकान नहीं कि चिंटू को टॉफी मिली तो पिंटू को मिले वरना उसे बुरा लगेगा।जरुरत देखी जाती है,किसे बुरा लगेगा ये नहीं।कल जनरल कटेगरी कहे कि हमें आरक्षण नहीं मिलता तो बुरा फील होता है,आरक्षण हटा दोगे?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 20, 2019
भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रस धार नहीं।
हृदय नहीं वो पत्थर जिसमें जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
उन लोगों को भारत देश में रहने का अधिकार नहीं।
आंदोलन करनेवाले उन गद्दारों से पूछना चाहता हूँ कि भारत देश हिन्दुओं का देश है।हिन्दुओं के संविधान के मुताबिक चलना चाहिए या अल्पसंख्यकों के हिसाब से ।मुस्लिम राष्ट्रों में जाकर देखो तुम्हारे अल्पसंख्यकों हिन्दुओं को क्या अधिकार हैं किस तरह से जीवन जी रहे हैं कौन उनकी सुनने वाला है।एक पीड़ित हिन्दू की पीडा़ सिर्फ और सिर्फ हिन्दू ही समझ सकता है।कांग्रेस का तो खानदान ही मुस्लिम है उनका तो जमीर ही मर चुका।
अरे कांग्रेसी क्यों मरते हो वेवफा सनम के लिए।
वो आसूं नहीं वहाएगे तुम्हारे लिए।।
मरना ही है तो मरो देशवासियों के लिए।
जो तुम्हें अपनी सांसें भी दे देंगे जिंदा रहने के लिए।।
जय भारत जय भारत
Ye bharat hindu rashtra kb se ho gya… yad rakh be hindustan k azadi me svi dhrmo k logo ne apna balidaan diya tha… svi ka khoon h shaamil yha ki mitti me kisi k baap ka jindustaan thodi h
I support CAA & NRC. Aur jitne bhi log iska protest kar rahe h.. Unse bada desh drohi to koi nahi… Aur ye sale filmi hero heroine… Inko apna jism dikhane ke Baad bhi agar trp badta ni dikha raha h… To ghr pe ac me baith ke in paisakhor ko protest jaise wahiyaat kaam ke alwa koi kaam ni h lgta h
कांग्रेस हिन्दू विरोधी और देश विरोधी है इस पार्टी मैं जितने भी हिन्दू है वह सब स्वार्थी लोग है जो हिन्दू और देश के लिए कभी काम नहीं आयेंगे उनको बस अपनी पड़ी है हिन्दू और देश की नहीं। इन स्वार्थी लोगों को सब पता है BJP कभी भी देश को लूटने नहीं देंगे और कांग्रेस की सरकार मैं देश को लूटना आसान है इसलिए कांग्रेसी लोग जैसा सोनिया खान और राहुल खान बोलेंगे वैसे ही ये लोग हिन्दू विरोधी और देश का विरोध करते है।