बिहार: बांका में मस्जिद के पास एक मदरसे में हुआ बम धमाका, मदरसा भवन धराशायी
पटना: बिहार के बांका जिले में एक मस्जिद के पास संदिग्ध हालत में एक मदरसे में भीषण धमाका हुआ जिससे मदरसा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मस्जिद बांका जिले के नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नव टोलिया क्षेत्र में स्थित है। मस्जिद के पास एक मदरसा है। कुछ मुस्लिम मंगलवार सुबह मस्जिद में नमाज अदा करने गए। नमाज खत्म होने और मुस्लिमों के चले जाने के बाद मदरसे में जोरदार धमाका हुआ।
मदरसे में हुए विस्फोट से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बांका नगर के एसपी अरविंद गुप्ता ने कहा, “लॉकडाउन के कारण मदरसा नहीं चल रहा था। हम एफएसएल टीम और बम दस्ते के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल किसी के घायल होने का कोई सबूत नहीं है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।”
आगे उन्होंने कहा “सुबह 8 बजे सूचना मिली तो टीम पहुंची। छत और दरवाजा गिरा हुआ है। अभी यह नहीं कह सकते कि विस्फोट कैसे हुआ। जांच के बाद बता पाएंगे। प्रारंभिक सूचना थी कि गैस सिलेंडर फटा है। उसके बाद सूचना मिली कि बम ब्लास्ट हुआ है।”
पुलिस अधिकारी शंभू ने आईएएनएस समाचार एजेंसी को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मदरसे में एक बम विस्फोट हुआ था। मदरसे में बम क्यों रखे गए थे, या विस्फोटक क्यों रखे गए थे? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं।