आगरा: पाक मैच में कश्मीरी छात्रों के समर्थन में आए स्थानीय मुस्लिम, FIR कराने वाले को दी जान से मारने की धमकी
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में कश्मीरी छात्रों पर FIR कराना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवक को जान से मारने की धमकी मिल रही है।
जिले के शाहगंज क्षेत्र में रहने वाले गौरव राजावत ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। समाज के इरशाद व अन्य लोग उसे लगातार जान से मारने व तबाह करने को लेकर धमका रहे है।
गौरव राजावत ने हमें बातचीत में बताया कि वह अकसर लव जिहाद, धर्मान्तरण को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। भारत पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हुए T-20 क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी छात्रों पर उन्होंने FIR कराई थी।
उन्होंने बताया कि उनकी ही शिकायत के बाद आगरा पुलिस द्वारा कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इन सभी बातों से भड़के मुस्लिम समाज ने अचानक गौरव को घेर लिया व धमकाने लगे। उन्होंने थाने में एक रिकॉर्डिंग भी पेश की है जहां इरशाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 504 व 506 में FIR दर्ज कर ली है।