एमपी पेंच

टीवी वाले रामायण के राम कांग्रेस की सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल करने वोले एक्टर अब कांग्रेस की ओर से चुनावी दंगल में विरोधियों की लंका फतह कर सकते हैं

इंदौर (एमपी) : लोकसभा चुनाव 2019 में बालीबुड की कई हस्तियां चुनावी दंगल में विरोधियों के सामने ताल ठोकने वाली हैं और इसके लिए दोनों बड़ी पार्टियां यानी भाजपा व कांग्रेस आने वाले दिनों में नई घोषणाएं कर सकती हैं |

सबकी ‘ताई’ के सामने हो सकते हैं सबके टीवी वाले राम :

आगामी 2019 का आम चुनाव भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए इज्जत का ताज है जिसके लिए दोनों दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं | जब बात हो हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश की बात तो यहां से 29 सीटें हैं जोकि सरकार बनने में काफ़ी महत्वपूर्ण होती हैं उसी को देखते हुए आउट आफ सत्ता पार्टी यानी कांग्रेस इस बार एमपी की इंदौर सीट से रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोविल को सुमित्रा महाजन के खिलाफ उतारा जा सकता है |

वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाल रही सुमित्रा महाजन जिन्हें लोग “ताई” भी प्यार से बुलाते हैं, इंदौर से लगातार जीत रही हैं | लोगों नें बताया की स्थानीय लोग सुमित्रा ताई को उनके शांत व सरल-सहजस्वभाव के कारण बहुत सम्मान देते हैं | ऐसे में कांग्रेस के लिए ये सीट दिल्ली अभी दूर है जैसे ही लगती रही है इसी को देखते हुए पार्टी इस बार वापसी का बाउंसर भाजपा के सर के ऊपर से मरना चाहेगी |

एमपी की 2 लोकसभा सीट ही जीती थी कांग्रेस, 27 में पस्त : 

विधानसभा में वनवास तो कांग्रेस नें खत्म कर लिया लेकिन अब लोकसभा में भी कमल को फीका करने के लिए पार्टी हर जोर आजमाइश अजमाना चाहती है इसीलिए एमपी में भाजपा की गढ़ मानी जाने वाली भोपाल व इंदौर सीट को पार्टी हर हाल में कब्जाने की कोशिश करेगी इसीलिए इन सीटों में बड़े चेहरे उतार सकती है जिसमें टीवी के राम अरुण गोविल का नाम सबसे ऊपर है | हालांकि इंदौर सीट में जीतू पटवारी, अर्चना जायसवाल, सत्यनारायण पटेल जैसे नामों पर विचार हो सकता है | जैसा कि एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से छिंदवाडा से कमलनाथ व गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ही 2014 में जीत पाए थे बांकी सबके सब ढेर हो गए थे |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button