अरे

MP बोर्ड में अभिनव शर्मा ने टॉप कर किया कमाल, सभी विषयों में मिले 100% अंक !

भिंड (MP) : बोर्ड परीक्षा में अभिनव शर्मा ने कमाल कर दिया है, उन्होंने सफलता का श्रेय स्कूल को दिया है।

आज दोपहर 12 बजते ही मध्यप्रदेश के उन 10वीं के उन बोर्ड छात्रों का इंतजार खत्म हो गया जो कह रहे थे कि आखिर इस साल हमारा रिजल्ट कब आएगा।

बता दें कि आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल नें 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दिया है। इसमें भिंड जिले के छात्र अभिनव शर्मा ने पूरे प्रदेश में मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।

MP Board 10th Topper, Abhinav Sharma

अभिनव शर्मा से जब मीडिया नें उनकी अद्वितीय उपलब्धि के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका श्रेय अपने स्कूल को दिया। इसके अलावा उन्होंने माता पिता को भी इसका प्रेरणा स्त्रोत कहा। अभिनव को 300 में से 300 अंक मिले हैं। वो आगे की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में करके इंजीनियर बनना चाहते हैं।

MP Board Topper Abhinav Sharma celebrating his success with family members in Bhind, MP

टॉपर अभिनव शर्मा सहित मेरिट सूची के पहले 15 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गईं और स्थगित परीक्षाओं कोकोरोना संकट के कारण रद्द करना पड़ा। रद्द परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन के औसत अंक लेकर अंक आवंटित किए जाएंगे।

यहां देखें बोर्ड के टॉप टेन टॉपर :

Toppers of MP Board 10th Result

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button