अरे

रेलवे प्लेटफार्मों/यार्डों में मौजूद हैं 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं, हटाने में झेलना पड़ता है जन आंदोलन: सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने संसद में हैरान करने वाली जानकारी दी है जिसमें बताया गया कि रेलवे प्लेटफार्मों या यार्डों पर करीब 180 गैर कानूनी धार्मिक संरचनाएं हैं।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में 30 जुलाई को सदन में रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सभी क्षेत्रीय रेलों पर रेलवे प्लेटफार्मो और यार्डो में कुल 179 अवैध धार्मिक संरचनाएं मौजूद हैं। ये धार्मिक संरचनाएं मंदिर, मस्जिद, दरगाह आदि के रूप में हैं और लंबे समय से विद्यमान हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि इन धार्मिक संरचनाओं का ब्यौरा दर्ज कर लिया गया है और इनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन संरचनाओं का आगे विस्तार न किया जा सके।

अवैध संरचनाओं को हटाने के प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा “रेल प्रशासन द्वारा रेल सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन तथा राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से सभी स्टेशनों / प्लेटफार्मो / यार्डों से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए प्रयास किए गए हैं।”

“बहरहाल, रेल प्रशासन को इन धार्मिक संरचनाओं को हटाने में प्राय: जन आंदोलनों का सामना करना पड़ता है और यह कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा होने के कारण इन अतिक्रमणों को राज्य सरकार के सहयोग के बिना हटाना कठिन है, जिसका कई मामलों में अभाव पाया जाता है।”

अंत में उन्होंने कहा कि रेलवे इन धार्मिक संरचनाओं को रेल क्षेत्र से इतर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए धार्मिक संरचना समितियों के सदस्यों को समझा – बुझाकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मामले निपटाने के प्रयास भी करती है। कड़ी सतर्कता और निगरानी करने से इन अवैध धार्मिक संरचनाओं के विस्तार करने या तेजी से बढ़ाने पर रोक लगाई गई है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button