केजरीवाल सरकार ने पूरा किया सबसे बड़ा वादा, मिलेगा हर माह हाई स्पीड 15 जीबी मुफ्त इंटरनेट
दिल्ली वासियो को हर माह 200 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा 15 जीबी मुफ्त डाटा, बनेगे 11 हज़ार हॉटस्पॉट
नई दिल्ली: लम्बे अर्से से इंतजार कर रहे है दिल्ली के वोटर्स के लिए अब अच्छी खबर आई है, दरअसल केजरीवाल सरकार ने अपना सबसे लोकप्रिय वादा पूरा कर दिखाया है।
दिल्ली सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास किया है जिसके मुताबिक दिल्ली के निवासियों को हर माह 15 जीबी मुफ्त वाईफाई दिया जायेगा। इसके लिए सरकार 11 हज़ार हॉटस्पॉट लगाने जा रही है जिसमे करीब तीन माह का वक़्त लग सकता है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है जिससे उन्होंने दावा किया कि सरकार ने सबसे बड़ा अपना चुनावी वादा पूरा किया है।
Delhi govt fulfills it’s major election promise of providing free Wi-Fi.
Cabinet approves creation of 11,000 hotspots across Delhi.This is the single biggest initiative of a govt anywhere in the world providing such a big number of free Wi-Fi hotspots
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 8, 2019
आपको बता दे कि इन 11 हज़ार हॉटस्पॉट में से 6000 हॉटस्पॉट बस स्टॉप्स पर लगाए जायेंगे जिसके 50 मीटर के दायरे में आने वाले लोग इसका मुफ्त में फायदा उठा सकेंगे वही शेष हॉटस्पॉट दिल्ली की सभी विधानसभाओ में लगाए जायेंगे ।
सरकार का मानना है कि आज इंटरनेट जीवन की मुख्य जरुरत के तौर पर उभरा है जिससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा, रिसर्च व अन्य जरुरी सामग्री तक पहुंचने में मदद मिलेगी।