स्पेशल

SC-ST एक्ट के फर्जी मुक़दमे रोके सरकार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दलित संगठन ने की मांग

दलित राइट्स स्ट्रगल समिति के राज्य अध्यक्ष रेनुकुन्तला एल्लैया ने कहा रोका जाए फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने का सिलसिला

तेलंगाना(नरायणगुडा): तेलंगाना स्थित दलित राइट्स स्ट्रगल समिति के राज्य अध्यक्ष रेनुकुन्तला एल्लैया ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मांग की है कि जो लोग फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने में लिप्त पाए जाते है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।

प्रेस कांफ्रेंस करते समय उनके साथ रयला कृष्णा यादव मौजूद थे जिन पर फर्जी एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ था। जमीन विवाद में मामिला रमेश ने यादव को डराया धमकाया व बाद में एससी एसटी एक्ट में फसा डाला। अब दलित संगठन रमेश पर कार्यवाई करने की मांग कर रहा है।

Like Our Facebook Page: Click here to like

वही एक अन्य केस में दलित नेता ने कहा कि जवाहरनगर के रहने वाले श्रीनिवास रेड्डी ने अपने एक आवास पर वेंकटेश को बतौर सिक्योरिटी गॉर्ड रखा था परन्तु अब वह उनके घर में कब्ज़ा करके बैठ गया है और खाली नहीं कर रहा है।

जब बार बार रेड्डी जी ने वेंकटेश को घर खाली करने को कहा तो उसने रेड्डी पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसपर दलित संगठन ने कार्यवाई की मांग की है व एक्ट के बेजा इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।

Suscribe Our Youtube Channel: Click here to Subscribe

आपको बता दे की फलाना दिखाना ने आज से कुछ महीने पहले एक्ट के बेजा इस्तेमाल की यही खबरे छापी थी व एनसीआरबी का डाटा प्रस्तुत किया था जिसमे बताया था कैसे बड़ी मात्रा में एक्ट की आड़ में मोटा पैसा वसूला जाता है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button