अद्भुत: भारत में बना विश्व का पहला 24-अवतार मंदिर, नहीं यूज हुआ 1 ग्राम भी लोहा
मध्यप्रदेश : इंदौर जिले में भगवान विष्णु के 24 अवतारों वाला मंदिर का है जोकि लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणित है, 1968 में गुरुदेव श्री जयकरणदास नें रखी थी नीव
इंदौर (एमपी) : लंदन की संस्था द्वारा प्रमाणित 24 अवतार मंदिर दुनिया का पहला मंदिर है जिसमें भगवान विष्णु के सभी 24 अवतारों की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं |
यह मंदिर MP के इंदौर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित देपालपुर तहसील में बनाया गया है | इसकी नीव साल 1968-69 में स्थानीय गुरुदेव श्री जयकरणदास द्वारा रखी गई थी | स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुदेव की इच्छा थी कि देपालपुर में 5वां मठ बने हालांकि इसके लिए धन जुटाना एक कठिन चुनौती थी, कई वर्ष बीत जाने के बाद कई बड़ी हस्तियों नें इसको अंजाम देने की हामी भरी लेकिन गुरुदेव नें मना कर दिया और कहा कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं का ही हाथ होगा |
इसके बाद लगभग 50 साल बीत जाने के बाद 2015-16 में स्थानीय लोगों की दृढ इच्छा व परस्पर सहयोग से इसका निर्माण शुरू हुआ और 2018 में यह मंदिर बनकर तैयार हो गया |
लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स व गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणित इस मंदिर में एक नहीं बल्कि कई ख़ासियतें हैं, विश्व में पहली बार भारत में भगवान विष्णु के 24 अवतारों का मंदिर जिसमें मंदिर का कलश अष्टधातु से बनाया गया है | इसमें लगभग 8 लाख ईटों का प्रयोग किया गया लेकिन लोहे का एक भी प्रयोग नहीं हुआ |
पूरे मंदिर प्रांगण में 24 अवतार मंदिर के अलावा श्री गुरुदेव समाधि मंदिर, माँ नर्मदा मंदिर, श्री हनुमानजी मंदिर, विशाल गौ शाला, अखंड ज्योति (16 वर्षों से), वैदिक संस्कृत विद्यालय, आध्यात्म पुस्तकालय, अन्नक्षेत्र जैसे अनेकों दर्शनीय स्थल हैं |
यहाँ MP के सभी बड़े नेता भी दर्शन करने आ चुके हैं, इंदौर से सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व CM शिवराज सिंह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस सूची में प्रमुख हैं |
आगे इस मंदिर में पवित्र नर्मदा कुण्ड बनाए जाने का काम चल रहा है जोकि आकर्षण का एक और केंद्र बन जाएगा |