जम्मू कश्मीर में मार्च के अंत तक हो सकते है ICC के मैच
जम्मू&कश्मीर : जम्मू-कश्मीर जल्द ही अब आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाला है। जम्मू में स्थित मौलाना आज़ाद स्टेडियम को ICC के तय नियमो के अनुसार ढाला जा रहा है जिसका काम मार्च महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद जम्मू में भी चौके छक्को की गूंज सुनाई देगी।
जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स कौंसिल के सेक्रेटरी नसीम जावेद चौधरी ने बताया की “मैदान को ICC द्वारा तय मानक के अनुरूप बनाया जा रहा है जिसमे आधुनिक स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी”।
उन्होंने आगे कहा की जब स्टेडियम बन कर तैयार हो जायेगा तब हमारे पास उच्च स्तर का पवेलियन, जिम, ओपन VIP एरिया और मीडिया गैलरी का आधुनिक रूप खेल आयोजित करने के लिए मौजूद रहेगा।
इससे पहले मौलाना आज़ाद स्टेडियम में सिर्फ डिस्ट्रिक्ट और राज्य स्तर के आयोजन ही किये जाते थे परन्तु अब जनता और खिलाडी जल्द ही विदेशी टीमों को भारत के साथ भिड़ते हुए भी देख सकेंगी।
मार्च के आखिरी तक मैदान के पूर्ण रूप से आधुनिक स्तर अख्तियार कर लेने के बाद उम्मीद जताई जा रही है की BCCI यहाँ पर आईपीएल के मैचों का भी आयोजन शुरू कर दे जिससे सूबे में खेल भावना को नई ऊर्जा मिल सकेगी जिससे यहाँ का युवा आतंकियों द्वारा बरगलाये जाने के बजाये देश हित के लिए ताल ठोकता हुआ नजर आएगा।