FIR वापिस नहीं लेने पर ब्राह्मण युवक पर किया चाकूओं से हमला, दी SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी
भोपाल– घटना मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मालदेवा गाँव की है, जहां बीते दिनों एक ब्राह्मण युवक के साथ हुई लूटपाट और मारपीट के मामले में पीड़ित अरुण पाण्डेय द्वारा रामपुर नैकिन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद आरोपितों द्वारा मुकदमा वापिस लेने के लिए पीड़ित युवक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन जब पीड़ित द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो आरोपितों ने कुल्हाड़ी और चाकूओं से उसके ऊपर हमला कर दिया।
एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
वहीं इस घटना की जानकरी जब हमें लगी तो हमने घटना की तह तक जाने की कोशिश की और पीड़ित युवक अरूण पाण्डेय के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की।
हमसे बात करते हुए पीड़ित की माँ ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह नौ बजे वह अपनी गाड़ी से निकला था, जहां रास्ते में दलित अतिबल कोल, नंदलाल कोल और दो अन्य लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
वहीं हमले के बाद पीड़ित का इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
पीड़ित की माँ ने बताया कि बीते दिनों 18 अगस्त को भी आरोपियों द्वारा अरुण के साथ लूट और मारपीट की गई थी, जिसके बाद रामपुर नैकिन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई न करने पर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
इतना ही नहीं इस पूरी घटना के बाद आरोपितों द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार झूठे एससी एसटी एक्ट के केस में फंसाने की धमकी दी जा रहीं है।