एमपी पेंच

MP: बिना अनुमति रैली करने के मामले में प्रीतम लोधी और उनके पुत्र सहित सैकड़ों समर्थकों पर हुआ मामला दर्ज

भिंड: ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में बीते दिन उनके समर्थकों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया था। रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे।

बिना अनुमति की जा रहीं थी रैली

दरअसल बीजेपी से निष्कासित होने के बाद नेता प्रीतम लोधी ने बीते दिनों ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर जिला अधिकारी और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा रैली की अनुमति नहीं दी गई थी।

आयोजित रैली में पुलिस और नेता समर्थकों के बीच के झड़प का कारण रूट डायवर्सन को बताया जा रहा है, जहां रैली की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद नेता समर्थक सिटी के बीच से रैली निकालने की जिद कर रहे थे जिस पर पुलिस जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

जिसके बाद नेता समर्थक पुलिस से ही भिड़ गए और पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिस जवान घायल हो गए। वहीं इसी झड़प के बीच पुलिस वाहन के सामने हुए एक ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसकी जांच की जा रहीं हैं।

सैकड़ों पर हुआ मुकदमा दर्ज

पुलिस पर हुए पथराव के मामले में देहात थाना में अब तक दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। जहां पहली एफआईआर में प्रीतम लाेधी सहित 15 ज्ञात और 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 188, 147, 149 और 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया है, तो वहीं दूसरी एफआईआर में प्रीतम लाेधी, उनके बेटे दिनेश लाेधी सहित 7 ज्ञात और दाे दर्जन अज्ञातों के खिलाफ धारा 353, 332 और 333 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button