छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ पकड़े गए CO कृपा शंकर कन्नोजिया का हुआ डिमोशन, CM योगी के आदेश पर बने इंस्पेक्टर
लखनऊ: महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए उन्नाव जिले के बीघापुर सियो को CM योगी आदित्यनाथ ने पदावनत कर दिया गया है।
आचारहीनता के आरोपों से घिरे CO कृपा शंकर कन्नौजिया को फिर से इंस्पेक्टर बना दिया गया है। आपको बता दें कि एक दिन की छुट्टी लेकर कृपा शंकर कानपुर के एक होटल में परिचित महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे।
छुट्टी पर निकले CO की पत्नी ने घर न आने पर थाने से जब पता किया तो ज्ञात हुआ कि वह एक दिन छुट्टी पर है लेकिन फ़ोन स्विच ऑफ जा रहा था।
पत्नी ने परेशान होकर रात में SP से पति के हत्या की आशंका जताई। एसपी ने आनन-फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क गंगा पार कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे उन्नाव पुलिस होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं।
पुलिस टीम वापस वहां से चली आई लेकिन कृपाशंकर वहीं महिला सिपाही के साथ होटल में ही रुके रहे। अब मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें CO रैंक से पदावनत कर इंस्पेक्टर बना दिया गया है।