एमपी पेंच

MP: मंदिरों में लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस ने 3 दलित युवकों को किया गिरफ्तार

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिछले दिनों मंदिरों और मंदिर की दान पेटियों से चोरी जैसे आम बात हो गई हैं। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में तीन दलित युवकों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल मामला जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते कई दिनों में शहर के सिद्धी विनायक मंदिर गऊघाट एवं हनुमान मंदिर तिलकगंज में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक मन्दिरों में चोरी को लेकर कोतवाली थाने व केंट थाने में पुलिस ने करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए थे।

शहर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक सागर ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा और नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर सभी थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द चोरी के खुलासे हेतु आदेशित किया गया।

टीम ने अपने सभी मुखबिरों को सक्रिय रूप से काम पर लगाया, जिसके बाद मुखबिरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये दलित आरोपी रोहित पिता रघुनाथ अहिरवार, विशाल पिता कैलाश अहिरवार निवासी सुभाषनगर और दीपेश पिता विजय अहिरवार निवासी खुशीपुरा को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जहां तीनों आरोपियों द्वारा चोरी की घटनाओं को स्वीकार कर लिया गया हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

चोरी का समान बरामद

पुलिस ने तीनों आरोपियों से तीन चांदी के छत्र, एक चांदी का मुकुट, चार सोने की लौंग, 15 चांदी की लौंग, और तीन सोने की बिन्दी, नगदी रुपये सहित अन्य सोने एवं चांदी का सामान जप्त कर लिया हैं। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये आंकी गई हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button