खुर्शीद की किताब बैन करने वाला पहला राज्य बन सकता है MP, गृहमंत्री बोले: कानूनी विशेषज्ञों से ले रहे हैं राय
भोपाल: अयोध्या फैसले पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई विवादित किताब को प्रतिबंधित करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन सकता है जिसके संकेत खुद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं।
शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए विधि विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और राय आते ही ये कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद और दिग्विजय सिंह जैसे लोग तुष्टिकरण की राजनीति के पोषक हैं और देश के अंदर बिखराव और अलगाव की भावना फैलाने का काम करते हैं।
मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार चाहता है कि देश जातियों में बंटकर खंड – खंड हो जाए जबकि मोदी जी अखंड भारत की बात करते करते हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल नहीं है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस देश को जातिवाद में बांट देना चाहती है इसलिए रोज हिंदुत्व को लेकर नई परिभाषा लाती है।
क्या था विवाद ?
गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ का विमोचन किया गया जिसमें वो कहते हैं कि हिंदुत्व सनातन, साधु-संत और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों के समान है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत लोग हैं