MP: दलितों द्वारा शराब पीने को पैसे न देने पर रघुवंशी परिवार पर हमले का आरोप, SC/ST एक्ट में भेजवाया जेल
अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में दलितों द्वारा रघुवंशी परिवार को शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हमला करने का मामला सामने आया है जहां पीड़ित पक्ष की ओर से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना जिले के शाढ़ौरा थाना अंतर्गत मदागन गाँव की है। जहां के निवासी रघुवंशी परिवार ने आरोप लगाया कि अहिरवार परिवार ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उनके परिवार पर हमला किया। एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रूर हमले के बाद उसकी हड्डियां टूट गई हैं।
आरोप में यह भी कहा गया है कि उन्होंने न केवल परिवार पर बेरहमी से हमला किया बल्कि उनके खिलाफ एससी-एसटी अधिनियम भी लगा दिया गया। एससी-एसटी एक्ट के तहत एक व्यक्ति को जेल भी भेजा गया है।
वहीं हमें मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले पक्ष के खिलाफ भी पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। 6 नवम्बर को फरियादी नीलेश पुत्र देवेन्द्र सिंह रघुवंशी (उम्र 28 साल) ने अपनी माँ राजकुमारी वाई एवं भाई राजू के साथ केस दर्ज करवाया।
पुलिस द्वारा यह मामला 1. शिवराम अहिरवार 2. परमाल अहिरवार 3. विथुआ अहिरवार 4. रतीबाई अहिरवार 5. बल्ला अहिरवार के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 341, 506, 34 के तहत दर्ज किया गया है।
पीड़ित देवेंद्र ने पुलिस को बताया, “हम खेत पर मकान बनाकर रहते हैं, रोड के दूसरी तरफ हमारे गाँव के शिवराम अहिरवार भी खेत पर मकान बनाकर रहते हैं। दिनांक 6 नवम्बर की दोपहर करीबन 12:00 बजे की बात है, मैं अपने खेत से ट्रेक्टर लेकर घर आ रहा था जैसे ही मैं शिवराम अहिरवार के मकान के पास में आया सो शिवराम अहिरवार, परमाल अहिरवार एवं विथुआ अहिरवार मुझे एवं मेरी माँ राजकुमारी को माँ बहिन की बिना किसी कारण के अश्लील गालियां देने लगे।”
“मैने और मेरी माँ राजकुमारी ने तीनों को अश्लील गालियां देने की मना किया तो परमाल ने एक डंडा मेरी माँ राजकुमारी बाई को मारा। जो मेरी माँ के बाएं पैर की पिडली में लगा, चोट लगकर खरोच आ गई और फिर विथुआ ने एक डण्डा मेरी माँ को मारा जो बाँये हाथ की कलाई में लगा। मंदी चोट आई फिर झगड़े की आवाज सुनकर वल्ला अहिरवार और रति बाई भी आ गये उन्होंने भी गालियाँ दी।
उन्होंने कहा कि मौके पर बसत सिंह रघुवंशी एवं अतर सिंह रघुवंशी एवं मेरा भाई राजू था जिन्होंने घटना देखी है एवं बीच बचाव किया है। फिर हम रिपोर्ट को आने लगे तो पांचों ने हमारा आगे से रास्ता रोक लिया और कहने लगे आज तो इन लोगों ने बचा लिया आईन्दा मिले तो जान से खत्म कर देंगे।