क्रिकेट

‘भारत का बहनोई मैच जीत गया’: युवती ने लगाया व्हाट्सएप स्टेट्स, UP पुलिस ने आरोपी नाहिद पर दर्ज की FIR

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में T20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद भारत माता पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

रविवार को भारत की हार के बाद अमरोहा शहर की रहने वाली युवती जिसका नाम नाहिद मंसूरी पुत्री नाज है, ने पाकिस्तान भारत मैच के समय भारत माता को गाली देकर अपमानित किया।

युवती ने अपने स्टेटस पर लिखा कि “भारत माता है तो उसका बाप कौन है।” एक अन्य स्टेटस में कहा कि “भारत का बहनोई एक और मैच जीत गया।”

युवती के स्टेट्स बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वहीं मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह संयोजक अरुण दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और मंडी धनौरा थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी।

वहीं अमरोहा पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना अमरोहा नगर और साइबर सैल अमरोहा को कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि प्रकरण के सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button