वक़ार यूनुस के ‘नमाज’ वाले बयान पर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद: ये दूसरी तरह की जिहादी मानसिकता है
नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वक़ार यूनुस के ‘रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना बहुत खास था’ वाले बयान पर घमासान मच गया है। वहीं इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद वक़ार को जमकर लताड़ लगाई है।
अपने एक ट्वीट में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पहले वक़ार की आपत्तिजनक टिप्पणी का उल्लेख किया और कहा कि एक खेल में ऐसा कहना दूसरे स्तर की जिहादी मानसिकता लगती है। कितना शर्मनाक आदमी है। बेशर्म।
वक़ार के बयान का भारतीय कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने भी विरोध जताया है। भोगले ने कहा कि वकार यूनुस जैसे कद के व्यक्ति के लिए यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना बहुत खास था, सबसे निराशाजनक चीजों में से एक है जिसे मैंने सुना है।
उन्होंने आगे कहा कि वकार की ओर से माफी मांग ली जाएगी। हमें क्रिकेट जगत को एकजुट करने की जरूरत है, इसे धर्म से नहीं बांटने की जरूरत है।
रिजवान का वीडियो हुआ था वायरल
भारतीय क्रिकेटरों के बीच खड़े नमाज अदा करते हुए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर व वक़ार यूनुस ने सराहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि बल्लेबाज ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज अदा कर रहा था।
अख्तर ने नमाज पढ़ने को सराहा
ट्विटर पर शोएब अख्तर ने रिजवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अल्लाह उस सर को किसी और के आगे झुकने नहीं देता जो उसके सामने झुकाता है।”
वक़ार ने बीच में घुसेड़ा हिंदू धर्म
शोएब अख्तर के अलावा वक़ार यूनुस ने भी घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी की है। ARY न्यूज में अख्तर के साथ डिबेट में वक़ार ने रिजवान की बल्लेबाजी की पहले तारीफ की। बाद में कहा कि “रिजवान ने मैच के दौरान हिंदुओं के बीच में नमाज अदा की, माशाअल्लाह ये उसकी बल्लेबाजी से भी खास लगा।”
गौरतलब है कि गत रविवार को दुबई में विश्वकप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रिजवान ने अपने कप्तान बाबर आजम के साथ नाबाद सलामी साझेदारी की जिसने भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान ने इस मैच में 79 रन बनाए थे।