बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसाओं पर CM शिवराज बोले- ‘बंगाली चिंता न करें, ये सरकार उनकी, ये राज्य भी उनका’
सतना: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हालिया अत्याचारों पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि बंगाली चिंता न करें ये प्रदेश उनका है ये सरकार उनकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार को सतना जिले की रैगाँव विधानसभा के महतैन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विषय में प्रदेश में रह रहे बंगाली परिवार ने उनसे मुलाकात की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर अत्याचार हो रहा है। घर, मंदिर, मूर्तियां तोड़ दी गईं। मैं अपने बंगाली भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि बिल्कुल चिंता मत करना; यह धरती तुम्हारी, यह देश तुम्हारा, यह सरकार तुम्हारी, यह प्रदेश तुम्हारा और यह मामा भी तुम्हारा, तुम्हें यहां कोई कष्ट नहीं आने देंगे।
सताए हुए हिंदुओं को शरण देने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिंदू भाई-बहनों को किसी देश से निकाल दिया गया और उन्होंने भारत की धरती पर शरण ली है, तो उनकी चिंता हमें ही करनी है। हिंदू भाई-बहनों को तकलीफ में नहीं छोड़ा जा सकता। भारत ही शरण देगा।
उन्होंने कहा कि बाकियों को हर कोई शरण दे सकता है लेकिन बेचारे हिंदू कहाँ जाएंगे उनके लिए तो एक ही देश है, वो है भारत।