एमपी पेंच

इंदौर: गुटकेश्वर महादेव मंदिर की 1.27 हेक्टेयर भूमि पर माफिया ने किए थे अवैध निर्माण, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के पिपल्याराव में भू माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर निगम ने मंदिर की कब्जाई जमीन खाली कराई है।

इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इस संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 हेक्टेयर की जमीन पर अवैध निर्माण हटाये गये।

बताया गया कि भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए, जिस पर हो चुके लगभग 7 निर्माणों को नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराई गई है। मंदिर की जमीन की कुल कीमत 5 करोड़ रूपये है।

निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने के निर्देश दिये गये है। सम्बन्धित कॉलोनी नाइज़र से अपनी राशि वसूल करने के संबंध में रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनी नाइजर के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करा सकते है।

इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी के मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button