योगी सरकार की तर्ज पर शिवराज सरकार भी माफियाओं से खाली कराई भूमि पर गरीबों के लिए बनाएगी आवास
भोपाल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के मकान बनाने की घोषणा की है।
शुक्रवार को माफियाओं के विरुद्ध अभियान शुरू करने की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई है। भू-माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जमीनों को मुक्त कराकर गरीबों को दी जाएगी, उनका आवास बनाया जाएगा। इस अभियान को इंदौर से शुरू किया जाएगा।
गृहमंत्री ने कहा कि गरीबों की जमीन या सरकारी जमीन पर जो कब्जा करके माफिया बने हैं उन पर सबसे पहला हक तो गरीबों का है। वैसे भी राज्य सरकार की जो भी सहायता आती है उसपर सबसे पहला हक गरीबों का ही है।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में माफियाओं से खाली की जा रही जमीन पर सरकार गरीबों के लिए घर बनावाने की घोषणा कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान देवरिया जिले में जनसभा में ऐसी ही घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार अवैध रूप से एकत्रित माफियाओं की हर संपत्ति को जब्त करेगी। व्यापारियों और उद्यमियों की भूमि, जो पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों द्वारा ली गई थी, व्यापारियों और उद्यमियों को मुक्त करने के बाद वापस कर दी जाएगी। शेष भूमि को गुंडों के कब्जे से मुक्त करने पर, सरकार उन गरीबों के लिए घर बनाएगी, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है।