UP: दवा वितरण के बहाने चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक धर्मांतरण का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। युवक पर प्रार्थना में दवा वितरण के बहाने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
सूचना मिलने पर सिकरारा थाना पुलिस ने बुधवार को लेधुआ गांव में छापेमारी की। वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार की थाने ले गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जियालाल निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में मामला सही पाया गया। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धर्मसम्परिवर्तन से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। सिकरारा भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्रार्थना व दवा वितरण के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने की पुलिस से शिकायत की थी।
भाजपा सिकरारा मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह और ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मंगलवार को लेधुआ गांव के एक व्यक्ति के घर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर मौके पर वहां प्रार्थना चल रही थी। प्रार्थना में तीस से पैतीस लोग एकत्रित हुए थे। पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति जिसके पास से एक धर्म से जुड़ी पुस्तकें, ग्रन्थ, गुटका आदि बरामद कर उसे थाने ले आई।
पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जियालाल निषाद पुत्र बंगाली निषाद निवासी कटेसर, मड़ियाहूं थाना बताया। पुलिस गांव के रामजीत पुत्र रामदास की तहरीर पर आरोपित जियालाल निषाद के विरुद्ध धारा 3/5(1) उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम प्रतिषेध के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।