MP: गुना में 125 एकड़ वनभूमि पर भील व सपेरा समाज के लोगों का था कब्जा, प्रशासन ने कराया मुक्त
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में विजयपुर के पास अतिक्रमण की गई करीब 125 एकड़ वनभूमि को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया है।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गुना जिले में शासकीय जमीन, वन भूमि आदि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर अतिक्रमण की गई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में राघौगढ़ तहसील के ग्राम विजयपुर के पास वन विभाग की करीब 125 एकड़ जमीन, जिस पर भील एवं सपेरा समाज के लोगों द्वारा अपना कब्जा जमा लिया था। उक्त जमीन को आज राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है।
ज्ञात हो कि ग्राम विजयपुर के पास स्थित वन भूमि पर लोगों द्वारा बार-बार अवैध कब्जा करने की कोशिशें की जा रहीं है, लेकिन इनके वन भूमि पर कब्जा जमाने की तमाम कोशिशों को प्रशासन द्वारा नाकामयाब किया जा रहा है।
उक्त भूमि के करीब 125 एकड़ हिस्से पर भील एवं सपेरा समाज के लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की जानकारी सामने आते ही प्रशासन द्वारा इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये योजना तैयार की गई और योजना अनुसार राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया दिया गया है एवं उक्त जमीन पर अपना अवैध कब्जा जमाने वालों पर वन विभाग की ओर से वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
शासकीय वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने वाली टीम में राघौगढ़ तहसीलदार सिद्धार्थभूषण शर्मा, नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा, विजयपुर थाना प्रभारी डीएसपी प्रशांत शर्मा, राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, वन विभाग से एसडीओ शरत पाठक, रेंजर के सी अहीर अपने-अपने अमले के साथ उपस्थित रहे।