गरीब व अमीर हर जाति में होते हैं, देश में जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर हो जनगणना: पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर
पटना: बिहार में राजनीतिक दलों की जातिगत जनगणना की मांग के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा जनगणना आर्थिक रूप में होनी चाहिए।
भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने एक बयान में कहा कि जनगणना का आधार जाति नहीं बल्कि आर्थिक आधार होना चाहिए। प्रधानमंत्री पर जातिय जनगणना के लिए दबाब बनाना उचित नहीं है। हमारी स्पष्ट समझ है कि जनगणना अगर हो तो अमीरी और गरीबी के आधार पर हो। जातीय जनगणना समाज को बांटने की साज़िश है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा संदेश पूरे विश्व के लिए वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देता है। जाति में समाज को बांटने का क्या मतलब है? समाज में इससे और भेदभाव बढ़ेगा। सभी भारत माता के संतान हैं। हमारे पार्टी का स्टैंड है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।
वरिष्ठ पार्टी नेता ने समाज व गरीबी के मुद्दे पर कहा कि गरीब और अमीर हर जाति में होते हैं। गरीबी की कोई जाति नहीं होती, गरीब ‘गरीब’ होता है। आवश्यकता है कि देश में जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर जनगणना हो। बिहार में अभी बहुत काम करना बाकी है। जरूरत है बिहार में उद्योग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सेवाओं को सुदृढ़ करने का। इसलिए जनगणना के बजाय इन चीजों पर फोकस करने की जरूरत है।
अंत में उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है, और हम अभी भी जात-पात पर ही अटके हैं। जाति आधारित जनगणना से देश को कोई फायदा नहीं होगा। जनगणना समाज हित के लिए हो, राजनीतिक हित के लिए नहीं।