बिहार: इलाज के नाम पर पूरी बस्ती के दलित बने ईसाई, BJP नेता बोले- ये महाषड्यंत्र है
गया: बिहार के गया जिले के बेलवाडीह गाँव में महादलित बस्ती में रहने वाले सैकड़ों दलित हिन्दूओं के द्वारा अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म कबूल करने का मामला सामने आया है।
जहां लोगों ने अचानक से ईसाइयों द्वारा आयोजित प्रार्थना में जाना शुरू कर दिया और फिर धीरे धीरे पूरी बस्ती ने ईसाई धर्म परिवर्तन कर लिया।
सैकड़ों दलितों का ईसाई धर्म में प्रवेश
धर्मांतरण का नया मामला बिहार के गया जिले के बेलवाडीह गाँव में महादलित बस्ती से सामने आया है। जहां सैकड़ों हिन्दू दलितों द्वारा ईसाई धर्म अपना लिया गया हैं।
बताया जा रहा है कि गाँव में पहले सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन गाँव की ही महिला केवला देवी के बेटे की तबियत खराब होने पर डाॅक्टर से कई बार इलाज कराने पर भी उसका बेटा ठीक नही हुआ।
जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा ईसाई मिशनरियों के पास जाने की सलाह दी गई जिसके बाद महिला के आग्रह पर इसाई धर्म के कई लोग उसके गांव पहुंचे और प्रार्थना करते हुए जल दिया। जिसके बाद उसका बेटा ठीक हो गया।
गाँव में हुई इस घटना से प्रभावित होकर लोगों ने अचानक से ईसाई मिशनरियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सैकड़ों दलितों ने ईसाई धर्म को अपना लिया।
भूतपूर्व सांसद की अपील
बिहार के गया से भूतपूर्व सांसद हरि मांझी ने धर्मांतरण पर चिंता जाहिर करते हुए वर्तमान सरकार से कार्यवाही करने को कहा हैं। उन्होंने कहा मैं ख़ुद उन बस्तियों में जाऊँगा जहां हमारे हिंदू भाइयों को लालच-फ़रेब से धर्मांतरण किया जा रहा हैं और सभी से विनती करूँगा कि वह अपने धर्म में घर वापसी करें। मैं उन्हें समझाने का प्रयास करूँगा कि वास्तविक धर्म ही जीवन का आधार हैं।