बिहार: इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों को 33% आरक्षण देगी नीतीश सरकार
पटना: नीतीश कुमार वाली बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% सीट आरक्षित होगी।
बुधवार को हुई बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सरकार द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। कई मेडिकल कॉलेज खोले भी गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बिहार के बच्चे एवं बच्चियों को बाहर नहीं जाना पड़े।
सीएम ने बैठक में की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम ( एक तिहाई ) 33% सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए। इससे छात्राओं की संख्या बढ़ेगी और यह एक यूनिक चीज होगी जिससे छात्रायें उच्च और तकनीकी शिक्षा की ओर और ज्यादा प्रेरित होंगी।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जिसमें कुल 9275 सीटें हैं। वहीं 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1125 सीटें हैं।
आगे उन्होंने कहा कि अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित होने विधेयक से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा। साथ ही कॉलेजों में अध्यापन कार्य बेहतर ढंग से नियंत्रित किए जा सकेंगे और सरकार के इस बड़े फैसले से ज्यादा से ज्यादा लड़कियों के डाॅक्टर-इंजीनियर बनने का सपना साकार होगा।