MP: महिला मित्र की आत्महत्या के बाद कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, मेट्रिमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के आवास पर कथित तौर पर एक महिला की आत्महत्या के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कमलनाथ वाली कांग्रेस सरकार में वनमंत्री रहे उमंग सिंघार के बंगले में उनकी महिला मित्र सोनिया भारद्वाज (40) ने रविवार को खुदकुशी कर ली। सिंघार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
एएसपी भोपाल, राजेश सिंह भदौरिया ने कहा मर्ग जांच के दौरान सुसाइड नोट, कानून विशेषज्ञ, मृतका के मोबाइल में मिले साक्ष्य और बेटे आर्यन के झगड़ने के आरोप पर पूर्व मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने यानी आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
एएसपी भदौरिया के मुताबिक दिसंबर 2020 में शादी तय होने के चार माह बाद भी सिंघार शादी नहीं कर रहे थे, जिससे सोनिया परेशान थीं। इसी के चलते उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एएसपी भोपाल, राजेश सिंह भदौरिया ने कहा, “पोस्टमॉर्टम हो गया है, रिपोर्ट का इंतजार है। उनकी मां और बेटे के बयान दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। वहां रहने वाले घरेलू सहायिका और उनकी पत्नी से पूछताछ की गई। सभी संबंधित गवाहों से पूछताछ की जा रही है। सबूत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मेट्रिमोनियल साइट पर सिंघार और सोनिया की मुलाकात हुई थी। और जिस वक्त घटना हुई उस वक्त विधायक अपने क्षेत्र के दौरे पर थे। हालांकि सूचना मिलते ही वो भोपाल आ गए।
वहीं सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने महिला के बेटे के बयान भी दर्ज किए। अंतिम संस्कार में सिंघार भी मौजूद थे।