बेटियों की शादी के लिए रखे थे 2 लाख, कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए कर दिया दान
नीमच: जब मन किसी अनजाने की पीड़ा को भी महसूस करने लगे तो इंसान खुद की खुशियों को भी दरकिनार कर देता है। इसका एक उदाहरण दिया है मध्यप्रदेश के नीमच के चंपालाल गुर्जर ने।
इन्होंने अपनी बेटियों की शादी में खर्च होने वाले दो लाख रुपये प्रशासन को दिए हैं, ताकि कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद हो सके।
चंपालाल गुर्जर की दोनों बेटी अन्नू और मन्नू की शादी 30 अप्रैल को तय थी। लेकिन कोरोना संक्रमण और गाइड लाइन के कारण यह शादी अब परिवार के सदस्यों में ही सीमित रह गई, तो उन्होंने बचे हुए पैसे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवाइयों में इस्तेमाल के लिए प्रशासन को दे दिए।
कलेक्टर नीमच मंयक अग्रवाल ने चंपालाल गुर्जर और उनकी बेटियों की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है। कहीं पर बेड्स, दवाइयों और ऑक्सीजन की दिक्कत है। हम जिस भी रूप में लोगों की मदद कर सकते हैं, हमें उनकी मदद करनी चाहिए।