MP: दलितों ने बिन इजाजत रात में लगाई अंबेडकर मूर्ति, हटाने पर किया हंगामा, 4 गिरफ्तार
भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गैर इजाजत अम्बेडकर मूर्ति के स्थापना से बवाल खड़ा हो गया।
दरअसल भिंड जिले की अटेर तहसील में कुंवरगढ़ के सामुदायिक भवन में प्रशासन की अनुमति के बगैर दलित समाज के लोगों के द्वारा रात्रि में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया गया, जिसका गांव के सरपंच सहित अन्य लोगों ने विरोध दर्ज कराया।
इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तुरंत भिंड कलेक्टर डॉ वीरेंद्र रावत एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
कलेक्टर वीरेन रावत एवं एसपी मनोज सिंह ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाने का प्रयास किया और तुरंत कार्रवाई कर मामले को नियंत्रित किया।
भिंड एसपी मनोज सिंह की दलित महिलाओं से जमकर बहस भी हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद पुलिस ने सामुदायिक भवन में स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाया और गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
बताया गया है कि अंबेडकर की प्रतिमा को प्रशासन द्वारा हटवाकर थाने में रखवा दिया गया है।
उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम भिंड, ने कहा कि कुँअरगढ़ गांव में सामुदायिक भवन प्रांगण में डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति रात को लोगों ने बगैर परमिशन स्थापित करने का प्रयास किया है मैंने मूर्ति को वहां से हटवा दिया है। और कुछ लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिसमे चार को गिरफ्तार किया है। बाकी सब शान्ति है ।