पंत ने पूछा: घर लेना है, गुड़गांव ठीक रहेगा! यूजर बोले: रुक जा भाई, POK खाली होने वाला है
नई दिल्ली: हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे हीरो बनकर उभरे ऋषभ पंत एक नया घर खरीदने की तैयारी में हैं।
पंत ने इस बारे में सोशल मीडिया यूजर्स से सलाह लेने के लिए एक ट्वीट करके लिखा, “जब से ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब। गुड़गांव सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ।”
फिर क्या था ट्विटर पर तरह तरह के लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। किसी ने कहा कि जोधपुर में ले लो तो किसी ने कहां कि लाल किले मैं भी बर्तन रख सकते हो।
इसी संदर्भ में एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “रुक जा भाई कुछ दिन – POK खाली होने वाला है”। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए 5 करोड़ बोनस देने की घोषणा की। सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी BMW कार खरीदी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर फैंस के साथ वीडियो शेयर की थी।
89 रन बनाने पारी को ऑस्ट्रेलिया ने भी सराहा था:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ हुई। उनकी नाबाद 89 रनों की पारी आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी।
पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने पंत की तारीफ कर कहा था कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत को सीमित ओवरों की टीम में शामिल करना चाहिए। पंत जिस तरह के शॉट खेलते हैं उसके कारण उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है।
हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं उन्हें वहां रखूंगा क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है। टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने अपने आप को साबित किया है। भारत के लिए खेलते हुए आपको आस्ट्रेलियाई जमीन पर इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता। मैं उन्हें अय्यर के स्थान पर टीम में रखता। आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर खेला सकते हैं।उन्हें अय्यर या संजू सैमसन के स्थान पर टीम में होना चाहिए।”