28 करोड़ का जेट सूट जो देगा आपको उड़ने का मजा, ब्रिटेन में बनकर तैयार
क्या आपने भी कभी उड़ते हुए ऑफिस जाने का सोचा है? बिना किसी ट्रैफिक के या बिना किसी साधन के यात्रा का मजा लेते हुए। बिना किसी व्यवधान के एक स्थान से दूसरे तक आने जाने के ऐसे ही पांचवी पीढ़ी के सफर को पर देने का कार्य ब्रिटिश इंजीनियर रिचर्ड कर रहे है।
40 साल के रिचर्ड ब्राउनिंग ब्रिटेन के आयरन मैन के नाम से मशहूर हैं। जोकि बचपन से ही उड़ने के खवाब सजाते आ रहे थे। रिचर्ड बताते है कि उनके नाना एक एयरलाइन पायलट थे और वो एक ब्रिटिश हेलीकॉप्टर निर्माता भी थे। ब्राउनिंग एक अल्ट्रा-मैराथन धावक और पूर्व मरीन रिसर्विस्ट भी हैं। उड़ने के क्रम को आगे बढ़ाने के अपने सपने को अकार देने के लिए ब्राउनिंग ने वर्ष 2017 में विल्टशायर स्थित अपने घर में ग्रेविटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से एक फ्लाइंग कंपनी बनाई। जो कि अब ( Gravity Industry ) नाम से चर्चित हो रही है।
ग्रेविटी इंडस्ट्रीज में ही कार्य करने वाले सैम एडिटिव डिज़ाइन लीड और जेट सूट पायलट हैं।
सैम के अनुसार “शरीर पर स्पूलिंग करने वाले पांच टर्बोजेट इंजन, एक बहुत ही अलग और अद्भुत अनुभव कराते हैं। साथ ही यह एयरोडायनामिक के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए आपको ज़मीन से ऊपर धकेलने में मदद करते है। जिसके कारण आज हमारा यह सूट काफी चर्चा का विषय बन गया है।”
आपको बता दे कि कंपनी के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग पहले ही अनेकों जगहों पर 144 किलोग्राम वजनी जेट सूट (MK2) से उड़ान भर चुके हैं और 20 से ज्यादा देशों में इसका सफल प्रदर्शन कर चुके हैं।
इससे पहले ब्राउनिंग ने 2017 में बाॅडी कंट्राेल्ड जेट सूट से 53 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने का रिकाॅर्ड बनाया था और साथ ही जेट सूट पहनकर रिचर्ड ब्राउनिंग ने समुद्र में 136 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से उड़ान भरकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। जिसने आगे चलकर मानव वैमानिकी नवाचार के क्षेत्र में गति और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
( Gravity industry ) के अनुसार इस जेट सूट MK2 को उड़ान प्रणाली कहा जाता है। इस 144 किलोग्राम वजन के सूट में पांच गैस टर्बाइन इंजन होते हैं। ये इंजन हाथों और पीठ पर लगे होते हैं। ये सूट 1,000 से ज्यादा हाॅर्सपावर के इंजन से उड़ान भरता है। जिसमें 2-2 इंजन हाथों पर और बाकी 3 पीठ पर लगे होते हैं। इसमें उड़ान की सही दिशा और स्पीड को कंट्रोल करने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता हैं।
जोकि सूट की बाजू पर लगा डिस्प्ले फ्यूल तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताता है। इसमें इस्तेमाल इंधन जेट ए1 केराेसीन, प्रीमियम डीजल है। ये इंधन 8 मिनट तक आपको हवा में बनाये रखने के उपयोगी होगा। कंपनी का मानना है कि इसमें अधिक शोध कर हम इसके हवा में रहने के समय को बढ़ा सकते है। जिससे यह आने वाली सदी के सपने को सच करने की तरफ पहला कदम साबित होगा।
Gravity industry का मानना है कि “हमारा उद्देश्य है कि लोग एक अच्छा और न भूलने वाला अनुभव प्राप्त करें, जो आपको यह सवाल करने पर मजबूर कर देगा कि मनुष्य अपनी शक्ति से और नई- नई टेक्नोलॉजी से क्या नही कर सकता और क्या कुछ प्राप्त कर सकता है”। पांच-टर्बोजेट इंजन जेट सूट (MK2) को पूरी तरह से एल्यूमीनियम, स्टील और नायलॉन से बनाया गया है। Richard Browning ने जो एक अनोखा गैजेट (इलेक्ट्रिक जेट सूट ) तैयार किया है उसकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपये आंकी गई है।