बाकि तीन मैचों के लिए शमी बाहर, बुम्रा व भुवी की हुई इंट्री
वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगले तीनों मैच में शमी को आराम, पिछले मैच में लुटाए थे 10 ओवरों में 81 रन
नईदिल्ली :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI नें वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले अगले तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है । अगला मैच शनिवार को पूणे में खेला जाना है इसके पहले भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है, हालांकि भारत दूसरे मैच में मेहमानों से कड़ी टक्कर के कारण मैच जीत नही पाया बल्कि यह मैच बड़े नाटकीय रूप में अंत में टाई पर जाकर ही खत्म हुआ ।
बुम्रा व भुवी को मौका, शमी को बाहर का रास्ता:-
घोषित टीम में भारत नें दुनिया के नम्बर एक गेंदबाज व यार्कर मैन जसप्रीत बुम्रा को, वहीं उनके साथ ही स्पेल डालने वाले साथी गेंदबाज व रैंकिंग में भी ठीक पीछे बने हुए गेंदबाज यानि भुवनेश्वर कुमार को फिर से बुलाया गया है ।
चयनकर्तायों नें बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि वही टीम फिर से मैदान में देखने को मिलेगी । हालांकि गेंदबाजी में जरूर बहुत दिनों से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी को फिर से झटका मिला है और उन्हें बाहर किया गया है । इसी में एक बात और जोड़ने वाली है कि पिछले मैच में जीत न मिलने का कारण बनी थी तेज गेदबाजी । क्योंकि इस मैच में लगभग सभी तेज गेंदबाजों नें 6 रन प्रति ओवर लुटाए, बाहर किए गए शमी नें ही सबसे ज्यादा 10 ओवरों में 81 खर्च किए ।
तीन मैचों के लिए सम्भावित टीम :-
विराट कोहली (कप्तान) ,रोहित शर्मा (उपकप्तान) , शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जड़ेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुम्रा, खलील अहमद, उमेश यादव, मनीष पांडे, व के.एल. राहुल ।