‘लव के नाम पर जिहाद नहीं’- MP में भी लवजिहाद के लिए बनेगा कानूनी प्रावधान
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश उपचुनाव से पूर्व लवजिहाद के सम्बंध में कानून बनाने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।
भोपाल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि लव के नाम पर जिहाद नहीं होने देंगे। ज्ञात हो कि हरियाणा में बल्लभगढ़ की घटना ने लवजिहाद व उसको रोकने के लिए कदमों को फिर से तेज कर दिया है।
कानून बनाने की तैयारी:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होने देंगे। जो ऐसी हरकत करेगा उसे ठीक कर दिया जाएगा उसके लिए कानूनी व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी।
भोपाल प्रदर्शन पर नाराजगी:
मुख्यमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अब कोई प्रदर्शन नहीं होगा, एक हुआ था, उस मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा मैं चेतावनी दे रहा हूं अगर किसी ने शांति के टापू मध्यप्रदेश में गड़बड़ करने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा।
उन्होंने ने कहा कि लव के नाम पर जिहाद की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं होगी, इसके लिए मध्यप्रदेश भी जरूरी कानूनी प्रावधान करेगा।
हरियाणा यूपी में लवजिहाद पर कानून:
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के संबंध में सबसे पहले कानून बनाने की बात कही थी। जबकि हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने भी ऐलान किया है कि सरकार लवजिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है।
Follow our twitter handle @FDikhana to get more updates on this case.
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’