एमपी पेंच

MP उपचुनाव से पहले फिर टूटी कांग्रेस, एक और कांग्रेस विधायक BJP में शामिल

भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बीच दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज भोपाल में पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से व्यथित होकर दमोह से विधायक पद से इस्तीफा देकर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके क्षेत्र की जनता के कल्याण में कोई कमी नहीं आएगी। कमलनाथ जी के अंदर कांग्रेस के नेता जो अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं वह कमलनाथ जी की नीतियों से आहत है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ इमरती देवी के बयान पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेसी ऐसी पार्टी बन गई है जिसकी न नीति है न ही गति है। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ जी का एक महिला का अपमान करने को गलत माना लेकिन कमलनाथ जी ने कहा कि जाओ मैं नहीं मांगता माफी।

इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयदशमी पर आज दमोह के कांग्रेश के युवा विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेसी पर विजय का रास्ता चुना। भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने पर मेरी ओर से शुभकामनाएं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button