‘रॉफेल ने बिना फायर किए ही कई जगहों पर आग लगा दी’: IAS नें ली विरोधियों पर चुटकी
नई दिल्ली: रॉफेल के भारत आगमन पर IAS नें विरोधियों पर चुटकी ली है।
रॉफेल में भारत के आगमन को लेकर पूरे देश में उत्सुकता फैली हुई है। लोग अपने नजरिए से इस सैन्य उपलब्धि को परिभाषित कर रहे हैं। IAS सोमेश उपाध्याय ने रॉफेल पर नाखुश लोगों पर चुटकी ली है।
IAS सोमेश ने कहा कि “रॉफेल ने बिना फायर किए ही कई जगहों पर आग लगा दी है। ग़ज़ब टेक्नोलॉजी है।”
Rafale ने बिना फायर किए ही कई जगहों पर आग लगा दी है। ग़ज़ब टेक्नोलॉजी है।
— Somesh Upadhyay, IAS (@Somesh_IAS) July 29, 2020
मोदी PM नहीं होते तो रॉफेल नहीं होता: रेसलर
वहीं देश की मशहूर रेसलर व दंगल गर्ल बबिता फोगाट नें भी रॉफेल को लेकर अपनी टिप्पणी की है।
बबिता नें रॉफेल को भारत लाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नहीं होतेे, तो हमारे पास राफेल भी नहीं होता।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नहीं होते
तो हमारे पास राफेल भी नहीं होता— Babita Phogat (@BabitaPhogat) July 27, 2020
कैमरों पर पाबंदी:
मिसाइलों और घातक बमों से लैस घातक फाइटर जेट राफेल 29 जुलाई को अम्बाला एयरबेस पहुंचे। जिसको देखते हुए अंबाला एयरबेस के आसपास 144 लागू कर दी गई थी। सुरक्षा के दृष्टि से यहाँ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी लगी पाबंदी लगाई गई थी।
27 जुलाई को फ्रांस से निकले 5 राफेल सोमवार को अबूधाबू में रेस्ट के लिए रोके गए थे। इधर भारतीय दूतावास ने इन राफेल विमानों और जाबांज पायलटों की तस्वीर भी जारी की थी। चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद को देखते हुए इन फाइटर जेट की इस समय भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।
चीन को टक्कर देगा भारत का रॉफेल:
रॉफेल जेट विमान के वायुसेना मे शामिल होने से इसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। सभी 5 राफेल को अंबाला बेस कैंप में तैनात किया जाएगा। भारतीय राफेल के मुकाबले चीन में चेंगदू J-20 (Chengdu J-20) और पाकिस्तान में एफ-16 लड़ाकू विमान है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’