RSS नेता नें कोरोना वैक्सीन के लिए दान किया देह, बोले- ‘देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ’
फूलपुर (UP) : RSS के छात्र नेता ने अपने काम से पूरे भारत में सुर्खियां बटोर ली है, कोरोना संकट में उन्होंने अमूल्य देह दान किया है।
देश में कोरोना संकट के बीच RSS के राष्ट्रवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने मिसाल कायम करने वाला काम किया है। दरअसल हाल में एबीवीपी ने अपना 71 वां स्थापना दिवस मनाया है। इस अवसर पर कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए प्रांजल जयसवाल नें अपना शरीर दान किया गौरतलब है कि राणा मेडिकल हॉस्पिटल रेल विहार रोड गोरखपुर में छात्र नेता प्रांजल नें देहदान के लिए अपनी मुहर लगा दी। हॉस्पिटल ने अपनी मेल पत्र में उल्लेखित किया है कि हमारे इंस्टिट्यूट पर टीम अभी तक नहीं आई है जैसे ही टीम आती है हम आपको वैक्सीन परीक्षण हेतु बुला लेंगे। प्रांजल ने जिलाधिकारी आजमगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित ICMR नई दिल्ली को मेल से कोरोना वैक्सीन परीक्षण हेतु मेल भेजा है।
विद्यार्थी परिषद के युवा कार्यकर्ता ने अपना शरीर ही दान दे दिया। प्रांजल आजमगढ़ फूलपुर निवासी हैं वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं।
अपने मानवतावादी कार्य पर प्रांजल ने संगठन को प्रेरणादायक बताया और कहा कि देश की हरेक विषम परिस्थितियों में परिषद खड़ा रहेगा। उन्होंने परिषद के गीत के जरिए कहा कि
“मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !”