क्रिकेट

आज खेला जायेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट मैच

भारत यह टेस्ट मैच जीत लेता है तो 2013 के बाद से भारतीय ज़मीन पर लगातार खेली गयी 10वीं सीरीज जीत होगी ।

हैदराबाद(भारत):- आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है और उसके पास ये सही मौका है कि वह सीरीज पर कब्ज़ा कर सके।

इस मैच में जैसन होल्डर की वापसी हुई है जो पहले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। वेस्टइंडीज के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि उनके तेज गेंदबाज केमार रोच लौट आये है जो अपनी दादी की मृत्यु की कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। जैसन होल्डर और केमार रोच की वापसी से साफ़ जाहिर है की इससे वेस्टइंडीज की टीम मजबूत होगी।

यदि भारत यह टेस्ट मैच जीत लेता है तो 2013 के बाद से भारतीय ज़मीन पर लगातार खेली गयी 10वीं सीरीज जीत होगी ।

इस सीरीज के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों को मौका दिया गया है:-

भारत: विराट कोहली,केे एल राहुल,पृथ्वी शॉ,मयंक अग्रवाल,चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे,हनुमा विहारी,ऋषभ पंत,आर आश्विन,रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव, मौहम्मद शमी,उमेश यादव, मौहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर ।

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर,कैरन पॉवेल,शिमरॉन हेटमएर,शाई होप, रोस्टन चेज, सुनील अम्ब्रीश,शेणी डाउरिच,कीमो पॉल,देवेंद्र बिशू,शेर्मन लेविस,शेनॉन गेब्रियल,क्रैग ब्राथवेट, जहमार हैमिलटन,जोमल वररिकन, एलज़ररी जोसफ,केमार रोच ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button