BJP सरकार ने सभी ग़रीबों के लिए फ्री की पहली से पीएचडी तक की पढ़ाई !
भोपाल (MP) : BJP सरकार ने पहली से पीएचडी तक सभी गरीबों के लिए पढ़ाई फ्री कर दी है।
MP में शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दोबारा आते ही महत्वाकांक्षी योजना सम्बल फिर से शुरू कर दी गई है। MP के भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नें आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसे राजनीतिक द्वेष के कारण बंद कर दिया था।
सिंधिया नें योजना पर कहा कि “मुख्यमंत्री संबल योजना सभी वर्ग के गरीब के लिए है। आमजन के कल्याण के बनी इस योजना को राजनीतिक द्वेषता के कारण पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। जिसे आज शिवराज सिंह जी ने आमजनता के लिए एक बार इस योजना को शुरू किया।”
इसके बाद सिंधिया ने बताया कि योजना के तहत गरीब बच्चों को पहली से लेकर पीएचडी तक की फ्री पढ़ाई फ्री भी कराई जाएगी।
सिंधिया ने बताया कि “संबल योजना के तहत गरीब भाई-बहनों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई का खर्च मप्र सरकार उठाएगी।”
वहीं आगे योजना के बारे में सिंधिया नें बताया कि स्कूल के बाद की उच्च शिक्षा में प्राइवेट कॉलेजों के लिए भी सरकार फीस भरेगी। सिंधिया नें कहा कि “उच्च शिक्षा के लिए प्राइवेट कालेज की फीस भी सरकार भरेगी। गरीब अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें।”
#संबल_योजना के तहत गरीब भाई-बहनों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई का खर्च मप्र सरकार उठाएगी। उच्च शिक्षा के लिए प्राइवेट कालेज की फीस भी सरकार भरेगी। गरीब अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 5, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】