PM मोदी के लॉकडाउन संबोधन ने तोड़े TV के सभी रिकॉर्ड, 187 देशो की आबादी से अधिक लोगो ने देखा संबोधन
करीब 187 देश ऐसे है जिनकी आबादी इतनी भी नहीं है जितने भारतीयों ने अपने प्रधानमंत्री का सम्बोधन देख डाला। इसमें रूस, साउथ अफ्रीका, कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब व टर्की जैसे बड़े देश भी शामिल है।
नई दिल्ली: भारत के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक देखे जाने वाला शो आईपीएल का फाइनल मैच था जिसे 13 करोड़ से कहीं अधिक लोगो ने देखा था। वही इस रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री मोदी के एक 29 मिनट के वीडियो ने बड़ी आसानी से तोड़ दिया है।
24 मार्च को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम दिए सम्बोधन में पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी जिसे BAARC के अनुसार 19 करोड़ 70 लाख से अधिक लोग देख चुके है। साथ ही यह पीएम मोदी के दिए पिछले नोटबंदी के घोषणा से भी कहीं अधिक है।
News Flash: 197mn people watched @PMOIndia @NarendraModi’s address announcing countywide lockdown, says @BARCIndia https://t.co/aZgEmeTMcf
— BestMediaInfo (@BestMediaInfo) March 27, 2020
आपको बता दे कि 8 दिसंबर 2016 को दिए अपने नोटबंदी सम्बोधन में पीएम मोदी ने करीब 6 करोड़ दर्शक जुटाए थे जिसे खुद पीएम मोदी ने 24 मार्च को तोड़ दिया।
पिछले 4 बड़े सम्बोधन में हर बार, हर बार से अधिक आये दर्शक
पीएम मोदी के पिछले 4 बड़े सम्बोधन को देखे तो आंकड़े बताते है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता हर बार बढ़ी है। सबसे पहले नोटबंदी को करीब 6 करोड़ दर्शको ने देखा था जिसके बाद कश्मीर से अनुछेद 370 हटाने सम्बंधित शो को 6.5 करोड़ से अधिक लोगो ने देखा।
वही जनता कर्फ्यू में लोगो की तादाद बढ़ कर 8 करोड़ 30 लाख पहुंच गई जिसे मोदी ने खुद 3 दिन बाद अपने सम्बोधन में तोड़ दिया। हालाँकि इस बार उन्होंने टीवी इतिहास में आईपीएल फाइनल के बनाये रिकॉर्ड को कहीं पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल से करीब 50 प्रतिशत अधिक लोगो ने पीएम के सम्बोधन को अपनी डिजिटल स्क्रीन पर देखा है।
187 देशो की आबादी से अधिक लोगो ने देखा था पीएम का सम्बोधन
अगर देशो की बात की जाये तो करीब 187 देश ऐसे है जिनकी आबादी इतनी भी नहीं है जितने भारतीयों ने अपने प्रधानमंत्री का सम्बोधन देख डाला। इसमें रूस, साउथ अफ्रीका, कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब व टर्की जैसे बड़े देश भी शामिल है।