ख़तरे में कमलनाथ सरकार, नाराज़ कांग्रेस विधायक नें दिया इस्तीफ़ा !
मंदसौर (MP) : कांग्रेस विधायक नें अपने पद से इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार में ला दिया है।
MP में कांग्रेस सरकार में कमलनाथ के विधायक हरदीप सिंह डांग ने विधान सभा सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि डंग मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस के विधायक थे। जिनके बारे में खबर थी कि दो दिन से गायब हैं। उनके घर वाले बेहद परेशान थे, फोन स्वीच्ड आफ था, घर वाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
विधायक पार्टी से थे नाराज़ :
मंत्री पद की कवायद को लेकर हरदीप सिंह डंग अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे थे। हरदीप सिंह दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बने थे। इस क्षेत्र को कांग्रेस की सरकार में हमेशा से ही प्रतिनिधित्व मिलता रहा है। हरदीप सिंह और क्षेत्र की जनता भी उम्मीद कर रही थी कि उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। वे कई बार अपनी दावेदारी भी कर चुके हैं।
सरकार के मंत्री के भी बागी तेवर :
सरकार में खनिज विभाग के मंत्री प्रदीप जायसवाल अपने एक बयान में कहा कि “सरकार रहे या नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
जब मंत्री से भाजपा में जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मेरे पास सारे विकल्प खुले हैं। प्रदेश में जिसकी सरकार होगी, मैं उस सरकार के साथ रहूँगा, बीजीपी से आमंत्रण आए तो वहाँ भी जाऊंगा।”
शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने आज दिल्ली में कहा कि “कांग्रेस विधायक मेरे संपर्क में रहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए उनमें असंतोष बढ़ रहा है। कांग्रेस के 15-20 विधायक हमारे संपर्क में हैं।”