क्रिकेट

एयरफोर्स में देश की रक्षा करने वाली शिखा पांडे अब T-20 विश्वकप में गेंदबाजी की संभालेंगी कमान

नईदिल्ली : भारतीय वायुसेना में स्क्वॉड्रन लीडर रही शिखा पांडेय अब विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

भारतीय वायुसेना नें देश को फ़िर अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का काम किया है। भारतीय वायुसेना के हिस्सा रहीं व स्क्वॉड्रन लीडर शिखा पांडे अब ICC T-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य होंगी।

शिखा पांडेय ICC महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2019 के खिताब से भी नवाज़ी जा चुकी हैं। इस उपलब्धि पर शिखा कहती हैं “मुझे एहसास हुआ है कि मेरे देश के लिए खेलना एक जुनून है और भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनने का सपना देखना सच हो गया।”

आपको बता दें कि ICC महिला विश्वकप 2020 ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें शामिल होंगी और भारत का पहला मैच 21 फरवरी को मेलबोर्न स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ होगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button