CAA पे उद्योगपति हर्ष गोयंका- जिनको लाल बत्ती पे रुकना पता न हो वो CAA जानते हैं, वाह !
मुंबई : मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका नें CAA व NRC को लेकर बयान दिया है।
हाल में संसद से पारित होने वाला नागरिकता कानून सियासत के घरानों से होता हुआ फ़िल्मी दुनिया तक पहुंच गया है। इसकी यात्रा वहां भी नहीं रुकी तो अध्यात्म को भी साथ ले लिया अब फ़िलहाल उद्योग घरानों में आया है।
दरअसल बात ये है कि विवादस्पद कहे जाने वाले NRC CAB जैसे क़ानूनों पर देश के मशहूर उद्योगपति व RPG समूूूह के मालिक हर्ष गोयनका नें भी टिप्पणी कर दी है।
हालांकि उन्होंने ये टिप्पणी कटाक्ष रूप में इसके विरोधियों व समर्थकों दोनों के लिए की है।
हर्ष लिखते हैं “यह दिलचस्प है, भारतीय न तो बुनियादी नियमों को समझते हैं और न ही पालन करते हैं । जैसे- लाल बत्ती पर रुकना – सड़कों पर थूकना – वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना – सीटबेल्ट पहनना लेकिन वे सीएए / सीएबी / एनआरसी की हरेक जटिलताओं को समझते हैं। वाह रे भारतियों !”
It’s interesting:
Indians neither understand nor follow basic rules like
– Stopping at a red light
– Spitting on roads
– Talking on the mobile while driving
– Wearing the seatbeltBut they understand the full intricacies of CAA/CAB/NRC !
Wah re Indians!— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 30, 2019