अरे

सुप्रीमकोर्ट जस्टिस सिरपुरकर- ‘जो लोग पहले से आरक्षण का फ़ायदा ले चुके वो छोड़ दें !’

नागपुर : सुप्रीम कोर्ट जस्टिस नें आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, कहा जो इससे लाभान्वित हो चुके वो सुविधा छोड़ देंगे तो ये जरूरतमंदों तक पहुंचेगा।

आरक्षण को लेकर राजनीति हमेशा गर्म रहती है लेकिन इसपर ज्यादातर पार्टियाँ साइलेंट मोड में रहती हैं क्योंकि वोटबैंक का सबसे बड़ा मुद्दा रहता है।

वहीं देश की सबसे बड़ी अदालत में जज पद पर आसीन रहे वीएस सिरपुरकर नें आरक्षण की व्यवस्था को लेकर अहम बात कही है।

Justice VS Sirpurkar

नागपुर के डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम हाल में रविवार 29 नवंबर को समाजसेवी संस्था सेव मेरिट सेव नेशन द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में जज सहित विभिन्न क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों नें इसपर अपने विचार रखे।

पैनल में प्रमुख रूप से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीएस सिरपुरकर, जिन्होंने चर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा, “आरक्षण का लाभ छोड़ने के लिए तैयार लोग देश को वास्तविक रूप से बचाएंगे।”

Former Judge Supreme Court, VS Sirpurkar

इसके आगे सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सिरपुरकर नें बताया कि जिसको आरक्षण की असली जरूरत है वो इससे दूर है और जरूरतमंदों तब तभी संभव होगा जब लाभ लेने वाले इसे छोड़ दें।

जस्टिस सिरपुरकर नें अपने बयान में कहा “पिछले सत्तर सालों में आरक्षण व्यवस्था का लाभ कतार में खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंचा है। यह ऐसे लोगों तक तब पहुंचेगा, जब पहले से सशक्त हो चुके लोग सुविधा छोड़ देंगे।”

जस्टिस सिरपुरकर के बारे में आपको बता दें कि वो देश के प्रतिष्ठित जजों में से एक हैं। ये वही जज हैं जिनकी अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेशित 3 सदस्यीय समिति चर्चित हैदराबाद एनकाउंटर की जाँच कर रही है।

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button