राजस्थानी रण

राजस्थान: कांग्रेस मंत्री ने दिया ब्राह्मण विरोधी बयान, कहा- ‘बुद्धि का ठेका क्या ब्राह्मणों ने ले रखा है’, शुरू हुआ विरोध

अलवर: राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद ब्राह्मण संगठन उनके विरोध में उतर आए हैं।

अशोक गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने अलवर दौरे पर कहा है कि बुद्धि का ठेका ब्राह्मणों ने ले रखा है कोटा में इतने बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट है फिर 100 लोगो मे 70 बनिया कैसे आता है।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें धारीवाल कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट के रिजल्ट की जाति के आधार पर तुलना कर रहे हैं। 

धारीवाल ने कहा, “मैं ब्राह्मणों से कहता हूं, तुमने यार बुद्धि का ठेका ले रखा है। मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। उनका जो रिजल्ट आता है, उसमें 100 में से 70 बनिया कैसे आते हैं ? लिस्ट देख लेना उनमें मित्तल, सिंघल, अग्रवाल मिलेंगे। तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो ? इसका जवाब नहीं है उनके पास।”

भाजपा ने बयान को बताया निंदनीय

कांग्रेसी मंत्री के इस बयान पर भाजपा ने भी आपत्ति जताई है। इसी क्रम में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री शांति धारीवाल जी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी निकृष्ट एवं घोर निंदनीय है। धारीवाल जी की अशोभनीय टिप्पणी से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है, उन्हें तत्काल रूप से बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

आवास के बाहर हुआ विरोध

दूसरी ओर बयान को लेकर ब्राह्मण संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। शनिवार को विप्र सेना ने मंत्री के जयपुर स्थित सरकारी निवास के बाहर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के आवास पर नारेबाजी की काले झंडे पर धारीवाल का फोटो और ज्ञापन नेम प्लेट पर लगा दिया।

संगठन के कहा कि धारीवाल जी द्वारा ब्राह्मणों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करी गई थी। सार्वजनिक रूप से जैसे आपने कहा “ब्राह्मणों ने बुद्धि का ठेका ले रखा है क्या” उसी तरह माफी मांगे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button