पाकिस्तान जिंदाबाद केस में जी न्यूज़ की सिद्धू को 1000 करोड़ की नोटिश

जी न्यूज के कथित पाकिस्तान नारे वाले वीडियो पर सिद्धू नें कहा था "जी मीडिया पर ऐसी मानहानि ठोकूंगा कि नानी याद आ जाएगी"

नईदिल्ली : इन दिनों ठोंको ताली के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू खूब चर्चा में हैं | सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में उनके भाषणों की चर्चा हो रही है | लेकिन ऐसे में एक न्यूज चैनल नें उनके लिए एक और बुरी खबर दी है

जी न्यूज़ नें जारी की 1000 करोड़ की नोटिश :

बात कुछ ऐसी थी कि जी न्यूज नें राजस्थान चुनाव से पहले एक वीडियो दिखाया था जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि अलवर जिले में सिद्धू की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए थे |

जिसपर सिद्धू आग बबूला हो गए और कहा था कि ” जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल को तोड़ मरोड़कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के रूप में दिखाया गया ” |

इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफेरेंस करके कहा ” ये जी मीडिया द्वारा साजिश की गई है और मैं जी मीडिया पर ऐसी मानहानि ठोकूंगा कि नानी याद आ जाएगी ” |

लेकिन 10 दिसंबर को जी न्यूज नें एक 1000 करोड़ की नोटिश जारी किया जिसमें लिखा ” जी मीडिया पर मानहानि व झूंठे आरोपों पर सिद्धू मांगे नहीं तो हम इसको आगे ले जाने के लिए सभी लीगल रास्ते अपनाएंगे ” |

नारे पर कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज भी खेले थे फ्रंटफुट में :

जी न्यूज द्वारा कथित वीडियो में सिद्धू की राजस्थान के अलवर रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद को लेकर दोनों भाजपा व कांग्रेस में बयानबाजी की तीरें दागी गईं |

पूर्व मुखिया वसुंधरा राजे सिंधिया नें कहा था यह दुर्भाग्यपूर्ण है | वहीं कांग्रेस की तरफ़ से मोर्चा संभाला था रणदीप सिंह सुरजेवाला नें और उन्होंने उसी रैली वाले भाषण को ट्विटर में शेयर किया था जिसमें नारे का जिक्र नहीं मिला |

हालांकि इस पर जी न्यूज नें पलटी मारते हुए कहा कि ” ये वीडियो पूरा नहीं है और वीडियो को 6:23 मिनट के बाद दिखाया गया है जबकि नारा 6:19 में लगा था ” |

खैर अब तो 5 राज्यों के चुनाव भी निपट गए हैं लेकिन अभी भी सियासी गर्मी कम नहीं हो रही है |