13 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी यूथ फॉर इक्वलिटी !

नई दिल्ली : 13 पॉइंट रोस्टर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मचे बवाल के बाद हुआ एससी एसटी वर्ग का आंदोलन व नजदीक आते चुनावो को देखते हुए सरकार ने रोस्टर के खिलाफ अध्यादेश लाते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक बार फिर से बीते हफ्ते पलट दिया था।

फैसला पलटे जाने के विरोध में जातिगत नीतियों का विरोध करने में प्रख्यात संगठन युथ फॉर इक्वलिटी एक बार फिर से चर्चाओं में है। YFE के अध्यक्ष डॉ कौशल कांत जी ने टेलीफोन वार्ता पर हमें इस बात की जानकारी दी की वह पूरी आर्डिनेंस लाने की प्रक्रिया को ही चुनौती देने वाले है।

आपको हम बता दे की इससे पहले 13 पॉइंट रोस्टर स्कीम को लागू करवाने के पीछे भी YFE का ही हाथ था। इससे पहले भी यह संगठन चर्चाओं में रह चूका है जिसमे एससी एसटी एक्ट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हो या राइट तो एजुकेशन लागु करवाने की याचिका हो।

वहीं महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के विरोध में यही संगठन हाई कोर्ट में सामने आया था इसके अलावा जाट आरक्षण व गुर्जर आरक्षण के विरोध में भी संगठन स्टे ले चूका है।

वही यूथ फॉर इक्वलिटी, दिल्ली विश्विधालय के छात्र नेता भारत मीणा ने हमें बताया की संगठन पुरे देश के सभी शहरो में एक साथ एक ही समय एक जैसा प्रदर्शन करने जा रही है।

उन्होंने आगे बताया की पूरा देश एक साथ 14 अप्रैल को जातिगत नीतियों व जाति के खिलाफ कैंडल मार्च करेगा जोकि संगठन के महत्वकांशी योजना मिशन 2020 का हिस्सा है। मिशन 2020 के लिए YFE की ओर से एक वेबसाइट MISSION2020.COM भी लांच की गयी है।

क्या है मिशन 2020 ?
युथ फॉर इक्वलिटी ने एक सपना सजोया है जाति विहीन समाज और जाति विहीन नीतियों का, उसी कड़ी को साकार करने के लिए मिशन 2020 को बनाया गया है। आपको हम बताते चले कि संसदीय आरक्षण को हर दस साल में बढ़ा दिया जाता है जिसका समय 25 जनवरी 2020 को एक बार फिर से ख़त्म हो रहा है। यह संस्था इसे किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं देना चाहती है जिस कारण से वह देश भर के युवाओ को जोड़ रही है। मिशन 2020 के बैनर तले ही सभी संगठनों को एक साथ लाया जायेगा जो इसके लिए कार्य करते आये है।

कैसे जुड़े युथ फॉर इक्वलिटी के इस जन आंदोलन से ?
इस जन आंदोलन से जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा (फॉर्म पर जाने के लिए इस टेक्स्ट पर क्लिक करे) या फिर इस फ़ोन नंबर – 8800454121 या 9891149778 पर अपना सन्देश व्हाट्सप्प करना होगा। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपको युथ फॉर इक्वलिटी के कार्यकर्ताओ द्वारा संपर्क किया जाएगा और आपको उपयुक्त जिम्मेदारी दी जाएगी।