फलाना दिखाना को भेजिए अपनी खबरे, करेंगे नाम के साथ प्रकाशित

फलाना दिखाना आज से आपको पत्रकार बनने व दुनिया को आपकी खबरों से रूबरू कराने का एक मौका दे रहा है। आपकी द्वारा दी गई खबर को हम आपके नाम से प्रकाशित करेंगे और बार बार अच्छी खबरे लिखने पर हमारे एडिटर आपको फलाना दिखाना के लेखक के रूप में रख भी सकते है।

क्या है फलाना दिखाना में खबर भेजने के फायदे?
फलाना दिखाना आज मुख्य धारा की मीडिया से हट कर ऐसी खबरे परोस रहा है जिसको हमारा मीडिया नकारता आया है। आप अपनी खबरों के माध्यम से फलाना दिखाना के 2 मिलियन(20 लाख) से अधिक पाठको तक पहुंच सकते है। खबरे आपके नाम से प्रकशित होंगी और खबर के आखिर में आपके बारे में दो शब्द भी लिखे जायेंगे जो आपको प्रसिद्ध भी कर सकती है।

फलाना दिखाना में कैसी खबरे भेजनी है?

खबरे भेजते समय रखे इनका ध्यान
हम बिना नाम पते की खबरे नहीं छापते है इसलिए मेल में दो लाइन में अपना नाम व अपने बारे में जरूर लिखकर भेजे साथ ही गांव देहात का पता अवश्य भेजे। आर्टिकल भेजने वाले लेखक भी नाम व पता जरूर भेजे।

खबरे भेजने के तीन दिन के भीतर अगर आपको रिप्लाई नहीं मिलता है तो मान लीजियेगा हमें आपकी खबर में कोई रूचि नहीं है। अधिक खबरों का भंडार हो जाने से हम सिर्फ छपने लायक खबरों के लेखकों से संपर्क साधते है।

खबरों को यहाँ मेल करे: falanaeditor@gmail.com