‘देश के ग़द्दारों को, गोली मारो चौराहे पे’- रेसलर योगेश्वर दत्त नें दिया बयान

नईदिल्ली : रेसलर योगेश्वर दत्त नें अब देश के ग़द्दारों वाला बयान दे दिया है।
पिछले साल राजनीति में आए कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त नें अब बढ़चढ़कर राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि योगेश्वर दत्त ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता भी हैं और पिछले साल हरियाणा चुनाव से पहले भाजपा ज्वॉइन किया था हालांकि वो चुनाव नहीं जीत सके थे।
आजकल देश के ग़द्दारों वाला बयान काफी चर्चा में है उसी की तर्ज़ पर देशद्रोह के आरोपी JNU छात्र शरजील इमाम को लेकर योगेश्वर नें भी टिप्पणी कर दी है।

योगेश्वर दत्त बोले कि “शरजील इमाम ने क़बूल किया है कि हिंदुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र होना चाहिए। देश के ग़द्दारों को गोली मारो चोराहों पे।”

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें दिल्ली में भाजपा की एक रैली में नारा लगवाया था “देश के ग़द्दारों को गोली मारो सालों को” उसके बाद चुनाव आयोग नें संज्ञान में लेकर 4 दिन तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है।