आरक्षण पे बरसे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संग्राम, बोले- प्रतिभा न बचाओगे तो विकास कहाँ से लाओगे ?

रोहतक (हरियाणा) : पहलवान, अभिनेता संग्राम सिंह नें आरक्षण को लेकर सरकार से मेरिट उपेक्षा का सवाल किया है।

आरक्षण को लेकर कल पहली बार दो ट्रेंड भारत में टॉप पर रहे। इन ट्रेंड्स पर लगभग एक दिन में 4 लाख ट्वीट्स हुए हैं। पहला ट्रेंड #आरक्षण_बचाओ_संविधान_बचाओ व दूसरा ट्रेंड_आरक्षण _हटाओ _देश_बचाओ था।

Historical Twitter Trend To Reservation, 13 Sep 19

इन ट्रेंड्स पर उन लोगों नें ट्वीट किए हैं जिनके 10, 20, 30, 40 हज़ार या 1 लाख या इससे अधिक फॉलोवर्स हैं जबकि कुछ के पास ब्लू टिक हैं। जिसमें राजनीतिक चेहरे व सेलेब्रिटीज़ शामिल थे।

सेलेब्रिटीज़ में बॉलीबुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी नें भी आरक्षण हटाओ ट्रेंड्स का समर्थन किया है।

इसके अलावा हरियाणा से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, एक्टर, व मोटिवेशनल स्पीकर संग्राम सिंह नें आरक्षण हटाओ के ट्रेंड को खुलकर समर्थन किया है यानी आरक्षण का पुरजोर विरोध किया है।

रेसलर व एक्टर संग्राम सिंह नें कहा कि “सरकार एक बात कहती है, ‘बेटी नहीं बचाई तो बहु कहाँ से लाओगे’। मैं कहता हूँ प्रतिभा नहीं बचेगी तो प्रगति कहाँ से लाओगे।”

संग्राम के बारे में आपको बता दें कि वो आरक्षण जैसे मुद्दे पर ही नहीं बल्कि देश में सामाजिक कामों के उदाहरण भी देते रहे हैं।

देश जब 14 फरवरी को पुलवामा हमले का शिकार हुआ तो शहीदों के परिवार की मदद के लिए संग्राम भी सामने आए थे और लोगों से मदद की अपील भी की थी।

संग्राम TV में एक चमकते हुए युवा सितारे भी हैं जो ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे कई फ़ेमस रियलिटी टीवी शो में भी दिखाई दिए हैं, इसके अलावा ‘सर्वाइवर इंडिया’ और 2013 में ‘बिग बॉस’ के सीजन7 के फाइनलिस्ट भी रहे हैं।

जुलाई 2015 में, उन्होंने कॉमनवेल्थ हैवीवेट कुश्ती चैम्पियनशिप जीती जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की गई थी। उन्हें वर्ल्ड रेसलिंग प्रोफेशनल्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ पहलवान जैसे कई बड़े खिताबों व सम्मानों से नवाजा जा चुका है।